Apr
19
2023
ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम
By admin
अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (A P J Abdul Kalam) जो मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति नाम से भी जाने जाते हैं भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात थे। उन्होंने सिखाया जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। अब्दुल कलाम मसऊदी के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।