
जय सिंह
मेवाड़ के महाराणा
शासन - 1680-98
पूर्वज - राज सिंह आई
उत्तराधिकारी - अमर सिंह द्वितीय
जन्म - 5 दिसंबर 1653
मृत - 23 सितम्बर 1698 (आयु 44)
रानी सा विजयवती बाई
राजवंश - मेवाड़ के सिसोदिया
पिता - राज सिंह आई
जय सिंह (5 दिसंबर 1653 - 23 सितंबर 1698) मेवाड़ साम्राज्य के महाराणा थे जिन्होंने 1680 से 1698 तक शासन किया। वह महानारा राज सिंह प्रथम के पुत्र थे । जय सिंह ने मुगल बादशाह औरंगजेब के खिलाफ कई लड़ाईयां लड़ीं । 1680-81 में उसने अपने कुलीन दयालदास को मालवा भेजा। दयालदास ने धार और मांडू पर अधिकार कर लिया। उसने उन शहरों को लूटा और मुगल सेना के खिलाफ कई लड़ाइयाँ लड़ीं। उन्होंने आमेर की कछवा राजकुमारी दयावती बाई (1650-1683) से विवाह किया जिनकी प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई। उन्होंने 1685 में ढेबर झील का निर्माण किया जिसे जयसमंद के नाम से भी जाना जाता है।
महाराणा जयसिंह का राजतिलक व राज्याभिषेक का दस्तूर :- 3 नवंबर, 1680 ई. को किसी विश्वासघाती के द्वारा ओडा गांव में महाराणा राजसिंह की ज़हर देकर हत्या कर दी गई। इसी दिन उनके ज्येष्ठ पुत्र महाराणा जयसिंह का राजतिलक कुरज नामक गाँव में किया गया।
15 दिन बाद इसी गांव में महाराणा जयसिंह के राज्याभिषेक का दस्तूर किया गया। कुरज गांव उदयपुर से 25 कोस ईशान कोण में उत्तर की तरफ झुकता हुआ स्थित है।
औरंगजेब द्वारा अपने तीन बेटों और महाराणा की तुलना में 5 गुना से अधिक संख्या वाली सेना के साथ किए गए आखिरी हमले पर महाराणा जय सिंह ने एक रणनीति बनाई जिसके तहत उन्होंने अपनी प्रजा (ग्रामीणों सहित) को खाली करने के बाद अलग-अलग मांदों में शरण ली । सभी खाद्य आपूर्ति और कुएं का पानी और इसे अपने साथ ले जाना। जब औरंगजेब ने गाँवों पर हमला किया तो उसे लूटपाट के लिए कुछ भी नहीं मिला और बाद में राजपूतों ने मुगलों को हरा दिया।
जयसिंह कुछ वर्ष संघर्ष करने के बाद 1681 ई. में राजसमंद झील के किनारे औरंगजेब से संधि कर लेता है। इस संधि के तहत् जयसिंह ने मारवाड़ के राजकुमार अजीतसिंह की सहायता न करना व जजिया कर के बदले पुर मांडल व बदनोर के परगने औरंगजेब को देना स्वीकार किया। जिसके बदले औरंगजेब ने जयसिंह को मेवाड़ राज्य का स्वामी बना उस पर कभी आक्रमण न करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जयसिंह ने उदयपुर में जयसमंद झील बनवाई।
व्यक्तित्व :
महाराणा जयसिंह का छोटा कद गोरा रंग बड़ी आँखें और चौड़ी पैशानी थी। ये दानी शांतिप्रिय धर्मनिष्ठ व उदार थे। इन्होंने अपने पिता के समय बहुत बहादुरी के काम किए लेकिन गद्दी पर बैठने के बाद कुछ लड़ाइयां लड़कर शांतिप्रिय हो गए।
महाराणा जयसिंह कुछ विलासी थे लेकिन इसके बावजूद इन महाराणा ने सार्वजनिक कार्य बहुत करवाए जिनमें सबसे प्रमुख जयसमंद झील का निर्माण है। महाराणा के सार्वजनिक कार्यों का लाभ आज तक मेवाड़ की जनता को मिल रहा है।
महाराणा जयसिंह द्वारा कुँवरपदे काल में किए गए कार्यों का वर्णन :- रंगसागर तालाब का निर्माण : कुंवर जयसिंह ने अपने कुंवरपदे काल में उदयपुर में पिछोला के उत्तर में रंगसागर नाम का एक तालाब बनवाया। इस तालाब की प्रतिष्ठा के अवसर पर उन्होंने बहुत सा धन दान किया। बाद में यह तालाब पीछोला झील में मिला दिया गया। 1676 ई. में राजसमन्द झील की प्रतिष्ठा के अवसर पर महाराणा राजसिंह के साथ कुंवर जयसिंह भी तुला में बैठे और स्वर्ण का तुलदान किया।
ऐसा कहते हैं कि कुँवर जयसिंह ने अपने बचपन में ही यह ठान लिया था कि अपने पिता के बनवाये हुए तालाब से बड़ा तालाब बनवाएंगे। 1679 ई. में महाराणा राजसिंह को ख़बर मिली कि औरंगज़ेब उनके कार्यों से अप्रसन्न होकर फौज सहित अजमेर आ रहा है। महाराणा ने 23 मार्च 1679 ई. को कुँवर जयसिंह को उदयपुर की सरहद पर भेजा जहां कुँवर जयसिंह के डेरे लगाए गए। वहां मुहम्मद नईम आया और कुँवर जयसिंह को साथ लेकर रवाना हुआ। 21 मार्च, 1679 ई. को औरंगज़ेब अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना हो गया।
11 अप्रैल को जब दिल्ली 2 कोस दूर रह गई तब कुँवर जयसिंह औरंगज़ेब के यहां पहुंचे। औरंगज़ेब की तरफ से नागौर के राव इंद्रसिंह पेशवाई के लिए आए और कुँवर को भीतर ले गए। 30 अप्रैल, 1679 ई. को औरंगज़ेब ने कुँवर जयसिंह को खिलअत मोतियों का सरपेच, कानों के लाल के बाले जड़ाऊ तुर्रा सोने से सुसज्जित अरबी घोड़ा और हाथी भेंट करके विदा किया।
तहव्वुर खां की मेवाड़ पर चढ़ाई :
मुगल इस समय मेवाड़ के राजपूतों से इतने भयभीत थे कि वे आगे बढ़ने का साहस नहीं कर पा रहे थे। औरंगज़ेब का बेटा शहज़ादा अकबर देसूरी से पीछे और तहव्वुर खां देसूरी में फौज समेत तैनात रहा, लेकिन कोई भी आगे नहीं बढ़ रहे थे। ये ख़बर जब औरंगज़ेब के पास पहुंची, तो उसने रूहुल्ला खां को भेजकर शहज़ादे अकबर से कहलवाया कि अपनी फौज आगे बढ़ाए। शहज़ादे अकबर ने पहले ही जयसिंह से चित्तौड़गढ़ में बुरी तरह शिकस्त खाई थी। इसलिए वह देसूरी तक गया और वहां से उसने तहव्वुर खां को फौज देकर आगे बढ़ने का हुक्म दिया। तहव्वुर खां 6 हज़ार सवारों और 3 हज़ार बंदूकचियों समेत देसूरी की नाल के आगे चढ़ आया और झीलवाड़ा गांव तक पहुंच गया। महाराणा जयसिंह ने अपने छोटे भाई भीमसिंह को फौज देकर विदा किया। भीमसिंह के देसूरी पहुंचने पर वहां के जागीरदार विक्रमादित्य सोलंकी भी उनसे मिल गए और तहव्वुर खां की फौज को 8 दिन तक रोके रखा। उसके बाद तहव्वुर खां मारवाड़ की तरफ चला गया। तहव्वुर खां ने आसपास के इलाकों में लूटमार शुरु कर दी और सोमेश्वर में मुगल थाना तैनात कर दिया।
दिलावर खां की पराजय :
महाराणा जयसिंह घाटे के नीचे घाणेराव तक आए। इस समय दिलावर खां मारवाड़ की तरफ पहाड़ों में था। महाराणा के हुक्म से प्रसिद्ध हाड़ी रानी के पति सलूम्बर के रावत रतनसिंह चुण्डावत ने गोगुन्दे का घाटा रोका। रावत रतनसिंह चुंडावत ने दिलावर खां को पहाड़ों के भीतर आने दिया और फिर उसके सैन्य को घेर लिया। रावत रतनसिंह चुण्डावत ने दिलावर खां के सैन्य पर आक्रमण किया, जिसमें 400 मुगल मारे गए। दिलावर खां मेवाड़ के पहाड़ों में इस क़दर फंस गया कि उसको बाहर निकलने का मार्ग नहीं सूझा। महाराणा जयसिंह ने झाला बरसिंह को दिलावर खां के पास भेजा और ताना मारा कि “तुम बादशाह की इतनी बड़ी फ़ौज लेकर घूम रहे हो, पर रावत रतनसिंह के जाल से निकल नहीं पा रहे।” दिलावर खां ने रात के वक्त वहां से भागने की तरकीब निकाली उसने मेवाड़ के एक विश्वासघाती को 1 हजार रुपए देकर रास्ता बताने को कहा और ऐसा करके वह मेवाड़ से भागने में कामयाब रहा।
दिलावर खां भागते हुए शहज़ादे आज़म के पास गया और उससे कहा कि “राणा ने मेरा पीछा करवाकर बहुत से आदमी मार डाले, इसके अलावा भी रसद की कमी के चलते हर रोज़ हमारे कई आदमी मर रहे थे, इसलिए मैं वहां से निकल आया।”
