सिसोदिया (राजपूत)
Submitted by admin on Sat, 04/22/2023 - 10:23सिसोदिया गुहिल वंश की उपशाखा है जिसका राजस्थान के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है। राहप जो कि चित्तौड़ के गुहिल वंश के राजा के पुत्र थे शिशोदा ग्राम में आकर बसे जिस से उनके वंशज सिसोदिया कहलाये । सिसोदिया सूर्यवंशी राजपूत हैं।
राहप ने मंडोर के राणा मोकल परिहार को पराजित कर उसका विरद छीना था तब से राहप और उसके वंशजों की उपाधी राणा हुई।