Sisodia Dynasty

सिसोदिया (राजपूत)

सिसोदिया गुहिल वंश की उपशाखा है जिसका राजस्थान के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है। राहप जो कि चित्तौड़ के गुहिल वंश के राजा के पुत्र थे शिशोदा ग्राम में आकर बसे जिस से उनके वंशज सिसोदिया कहलाये । सिसोदिया सूर्यवंशी राजपूत हैं।

राहप ने मंडोर के राणा मोकल परिहार को पराजित कर उसका विरद छीना था तब से राहप और उसके वंशजों की उपाधी राणा हुई।